सभी मुख्य सड़कें कवर हों ,सभी मशीनों का पूर्ण उपयोग हो
सफाई व्यवस्था की करें प्रोपर मॉनिटरिंग,
ग्वालियर। सफाई व्यवस्था की संबंधित अधिकारी प्रोपर मॉनिटरिंग करें, मुख्य रोड पर कहीं भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिए तथा सफाई व्यवस्था में कार्यरत रोड स्वीपिंग एवं अन्य मशीनों की लगातार मॉनिटरिंग होत तथा संसाधनों का दुरुपयोग कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने आज स्वास्थ्य विभाग एवं सफाई व्यवस्था की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में निगमायुक्त संघ प्रिय ने रोड स्वीपिंग मशीनों की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठकर इनके प्रोपर रूढ बनायें, कोई भी क्षेत्र छूटे न तथा सभी मुख्य सड़कें कवर हों एव सभी मशीनों का पूर्ण उपयोग हो। यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मशीनों की सही मॉनिटरिंग एवं उपयोग की जानकारी हेतु आगे पीछे कैमरे लगवाये जाएंगे तथा किसी एक सक्षम अधिकारी को सभी मशीनों की जिम्मेदारी दी जाए। इसके लिए प्रस्ताव तैयार करें।
इसके पश्चात वार्ड वार सफाई कर्मचारियों एवं बीट की जानकारी ली जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पूर्ण विस्तृत जानकारी के साथ डाटा उपलब्ध करायें तथा कर्मचारियों का युक्त युक्तिकरण करें। जहां अधिक कर्मचारी हो वहां से जहां कम कर्मचारी हैं वहां उपलब्ध करायें। इसके साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों का दिए तथा यह भी निर्देश दिए कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों से जितने घर कवर हो रहे हैं उसके अलावा अन्य शेष घरों से भी कचरा उठाने की व्यवस्था को प्रोपर करें तथा उसके लिए प्रस्ताव दें।
बाल भवन के टीएलसी में आयोजित समीक्षा बैठक में उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी कार्यशाला पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी रोड स्वीपिंग मशीन राकेश कश्यप, स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान, भीष्म पमनानी, अजय ठाकुर, दीपेन्द्र सिंह सहित सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, सभी जोनल स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।