ग्वालियर।
दाना ओली स्थित श्री दिगंबर जैन नागौरी मंदिर में प्रथम बार 01 से 08 जून तक आठ दिवसीय जैन बाल संस्कार शिक्षण शिविर का भव्य समापन आज रविवार को किया गया। इस शिविर के समापन पर आठ दिवसीय शिवार्थियों ने धर्म की शिक्षा ग्रहण करने के साथ परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अच्छे अंक प्राप्त करने पर पुरुस्कार सम्मानित हुए। वही शिक्षा देने वाले जैन विद्वान शिक्षकों का भी सम्मान किया।
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि जैन शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सौरभ जैन एडवोकेट थे। वही विशिष्ट अतिथि पार्षद संजय सिंघल, नरेश रावंक थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर का महत्व शिविर संयोजक पारस वरैया एवं स्वागत उद्बोधन संयोजक दीपक जैन ने प्रस्तुत किया। वही मंच पर अतिथियों का स्वागत चंदन का तिलक लगाकर ओर अंगवस्त्र पहनकर विनोद जैन, अमन जैन, अमिता जैन, जयकुमार जैन, आशीष जैन, नितिन जैन ने किया।
—————————— —
सम्मानित किया
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि बाल जैन संस्कार शिविर के समापन पर आठ दिवसीय शिविर में बच्चों को धर्म की शिक्षा देने वाले जैन समाज के शिक्षक विद्वान पंडित युवा पवन कुमार शास्त्री, योग क्लास के डॉ शीतल जैन, रोहित जैन, श्रीमती सलिला जैन, कु.प्रतीति जैन को शॉल उड़कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
—————————— —
बच्चों को मिला पुरस्कार
जैन संस्कार शिविर में मौखित शिशु वर्ग में प्रथम कुंज जैन, द्वितीय अनावी जैन, तृतीय दर्श जैन ओर समृद्धि जैन रहे। वही बाल बोध कक्षा भाग एक में प्रथम आर्या जैन, द्वितीय वैदाश जैन एवं यश्वी जैन ओर तृतीय देवांग वरैया रहे। कक्षा भाग-दो में अक्षत जेन प्रथम, अनुष्का जैन द्वितीय और तृतीय अनय जैन रही। वही किशोर वर्ग कक्षा में प्रथम रिचा जैन व अंकिता जैन, द्वितीय रजनी जैन तृतीय विनीता जैन के साथ ही बालक – बालिकाओं ओर महिला शिवार्थियों को प्रशस्ति पत्र ओर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।