CBI को मिले 70 से 80 हज़ार रुपये-मनीष सिसौदिया

शराब नीति घोटाले के सम्बन्ध में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनोज सिसोदिया के घर में १९ अगस्त को हुई रेड के बाद अब सीबीआई द्वारा बैंक लाकर की जांच में भी कुछ हाथ नहीं लगा .इस पर मनोज सिसोदिया ने कहा की मेरे बैंक लाकर की में सीबीआई को मात्र 70-80 हज़ार रूपए का सामान ही मिला जो की मेरे लिए सीबीआई और प्रधानमंत्री की तरफ से क्लीन चिट है |ª